Number
System Notes:- नमस्कार दोस्तों, आप सभी का Notes PDF पर स्वागत है. आज हम आपके साथ Number
System Notes, महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे है. हमारी Number
System Notes आपके विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ में
बहुत काम आएगी जैसे SSC CGL, MTS, CPO, RAS, UPSC, IAS and all
state level competitive exams.
Number System Notes
Note:-
हमने आपकी सुविधा
के लिए निचे अलग अलग विषयों के लिंक दिए है जहां हर विषय की 50 से 60
PDF Free Download के लिए दी गई है.
Most Important General Knowledge Questions
Q.-151. पेशवा ने अंग्रेजों
की सहायक गठबंधन को किस संधि के द्वारा स्वीकार किया?
1. पुरंदर की संधि
2. बसाईं की संधि
3. सालबई की संधि
4. सुर्जी अर्जुनगाँव
की संधि
Answer: 2 [बसाईं की संधि ]
Explanation: बसाईं की संधि पर 31 दिसम्बर,
1802
में बाजीराव द्वितीय और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा हस्ताक्षर किये गये
थे,
यह संधि पूना की
लड़ाई के बाद की गयी थी।
Q.-152. अंग्रेजों की “सहायक गठबंधन” की नीति का पहला
शिकार कौन बना?
1. अवध
2. मेवाड़
3. मैसूर
4. हैदराबाद
Answer: 4 [हैदराबाद ]
Explanation: “सहायक गठबंधन” एक ताकतवर राज्य और
उसके अधीन कमज़ोर राज्य के बीच होता है, अंग्रेजों के सहायक
गठबंधन का पहला शिकार हैदराबाद का निज़ाम बना, लार्ड वेल्लेस्ले
ने इसका प्रतिपादन किया था।
Q.-153. राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ में सरसंघचालक कौन होता है?
1. आरएसएस अध्यक्ष
2. आरएसएस प्रांत
अध्यक्ष
3. आरएसएस क्षेत्रीय
अध्यक्ष
4. इनमें से कोई नहीं
Answer: 1 [आरएसएस अध्यक्ष]
Explanation: आरएसएस के अध्यक्ष
को सरसंघचालक कहते हैं।
Q.-154. यह कथन किसे कहा था
की अंग्रेजों ने बंगाल में 1765 से 1772 के बीच लूटेरों का
राज्य स्थापित किया?
1. जी.डब्ल्यू.
फारेस्ट
2. लार्ड मैकाले
3. के.एम.पणिक्कर
4. नन्द लाल चटर्जी
Answer: 3 [के.एम.पणिक्कर ]
Explanation: के.एम्. पणिक्कर
एक पत्रकार, विद्वान, इतिहासकार और
कूटनीतिज्ञ थे, उपरोक्त कथन उन्होंने 1780 के दशक में
ब्रिटिश के बारे में लिखा था।
Q.-155. अवध को किस आधार पर
ब्रिटिश क्षेत्र में अधिग्रहित किया गया था?
1. व्यपगत का सिद्धांत
2. कथित कुशासन
3. अनुदान का भुगतान न
करने के कारण
4. विदेशी शक्तियों के
साथ संपर्क
Answer: 2 [कथित कुशासन ]
Explanation: अवध एक मात्र ऐसी
भारतीय रियासत थी जिसका अधिग्रहण कथित कुशासन के आधार पर किया गया था, अवध पर फरवरी 1856 में कब्ज़ा किया
गया।
No comments:
Post a comment