LCM
And HCF Problems with Solutions PDF:- नमस्कार दोस्तों, आप सभी का Notes PDF पर स्वागत है. आज हम आपके साथ LCM
And HCF Problems with Solutions PDF, महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे है. हमारी LCM
And HCF Problems with Solutions PDF आपके विभिन्न
प्रतियोगिता परीक्षाओ में बहुत काम आएगी जैसे SSC CGL, MTS, CPO, RAS,
UPSC, IAS and all state level competitive exams.
LCM And HCF Problems with Solutions PDF
Note:-
हमने आपकी सुविधा
के लिए निचे अलग अलग विषयों के लिंक दिए है जहां हर विषय की 50 से 60
PDF Free Download के लिए दी गई है.
Most Important General Knowledge Questions
Q.-36. बारीन्द्र घोष किस
समाचार पत्र से जुड़े हुए थे?
1. इंडियन ओपिनियन
2. जुगांतर
3. ग़दर
4. महारात्ता
Answer: 2 [जुगांतर ]
Explanation: जुगांतर एक बंगाली
क्रांतिकारी अख़बार था, इसकी स्थापना 1906 में बारीन्द्र
कुमार घोष, अबिनाश भट्टाचार्य और भूपेन्द्रनाथ दत्ता ने की
थी।
Q.-37. 1946 के तेभेगा आन्दोलन
किस वर्तमान राज्य से सम्बंधित है?
1. आंध्र प्रदेश
2. पश्चिम बंगाल
3. बिहार
4. ओडिशा
Answer: 2 [पश्चिम बंगाल ]
Explanation: तेभेगा आन्दोलन की
शुरुआत काश्तकारों ने बंगाल में 1946 में जोतदारों के
विरुद्ध की थी। यह आन्दोलन बंगाल में व्याप्त साझा खेती व्यवस्था के विरुद्ध था।
Q.-38. इंडियन यूनियन
मुस्लिम लीग का मुख्यालय भारत के किस राज्य में
स्थित है?
1. तमिलनाडु
2. केरल
3. उत्तर प्रदेश
4.
जम्मू-कश्मीर
Answer: 1 [तमिलनाडु ]
Explanation: इंडियन यूनियन
मुस्लिम लीग की स्थापना 10 मार्च, 1948 को मद्रास में की
गयी थी। वर्तमान में इसका मुख्यालय तमिलनाडु में चेन्नई के मरैकायर लेब्बाई
स्ट्रीट में स्थित है।
Q.-39. कांग्रेस ने किस
अधिवेशन में “पूर्ण स्वराज” का प्रस्ताव पारित
किया?
1. कलकत्ता
2. लाहौर
3. दिल्ली
4. कराची
Answer: 2 [लाहौर ]
Explanation: 1929 में कांग्रेस के
लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वराज के प्रस्ताव को पारित किया गया था। इस अधिवेशन में
जवाहर लाल नेहरु को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
पूर्ण स्वराज प्रस्ताव पारित करने के एक महीने बाद 26 जनवरी,
1930
को स्वतंत्रता को घोषणा जारी की गयी।
Q.-40. ढाका में स्थित
अहसान मंजिल पैलेस किस कारण प्रसिद्ध है?
1. मुस्लिम लीग की
स्थापना
2. पाकिस्तान प्रस्ताव
3. जिन्नाह-गाँधी
वार्ता
4. उपरोक्त में से कोई
नहीं
Answer: 1 [मुस्लिम लीग की
स्थापना ]
Explanation: मुस्लिम लीग की
स्थापना 1906 में ढाका में आगा
खान द्वारा की गयी थी, लियाक़त अली खान और मुहम्मद अली जिन्नाह
मुस्लिम लीग के प्रमुख नेता थे। आरम्भ में इसका उद्देश्य मुस्लिमो के अधिकारों की रक्षा
करना था,
परन्तु बाद में
मुस्लिम लीग ने मुस्लिमों के लिए अलग देश पाकिस्तान की मांग की।
No comments:
Post a comment