Class 12 History Notes in Hindi:-
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का Notes PDF पर स्वागत है. आज हम आपके साथ Class
12 History Notes in Hindi, Class 12
History Chapter 1 Notes Pdf, 12th Class History Project File In Hindi Pdf,
Class 12 History Chapter 12 Notes In Hindi, Class 12 History Book Pdf Download
In Hindi महत्वपूर्ण प्रश्न
शेयर कर रहे है. हमारी Class 12 History Notes in Hindi आपके विभिन्न
प्रतियोगिता परीक्षाओ में बहुत काम आएगी जैसे SSC CGL, MTS, CPO, RAS,
UPSC, IAS and all state level competitive exams.
Class 12 History Notes in Hindi
We share very useful and Important Class 12 Arts Notes In Hindi, Class 10 History
Notes In Hindi, Class 12 History Chapter 13 Notes In Hindi, History Class 9
Notes Pdf In Hindi.
Note:-
हमने आपकी सुविधा
के लिए निचे अलग अलग विषयों के लिंक दिए है जहां हर विषय की 50 से 60
PDF Free Download के लिए दी गई है.
Most Important General Knowledge Questions
Q.-1. कलकुलेटर तथा
कम्प्यूटर में अंतर यह है कि कम्प्यूटर को एक साथ कई निर्देश या निर्देशों का समूह
दिया जा सकता है तथा यह एक साथ कई कार्य कर सकता है। इसके विपरीत कलकुलेटर को एक
साथ एक ही निर्देश दिया जा सकता है।
Q.-2. प्रथम व्यावसायिक
इंटीग्रेटेड चिप का निर्माण फेयर चाइल्ड सेमीकण्डक्टर कॉरपोरेशन (Fair
Child Semiconductor Corporation) ने 1961 में किया।
Q.-3. मॉनीटर का आकार
मॉनीटर के विकर्ण (Diagonal) की लम्बाई में मापा
जाता है।
Q.-4. फ्लापी डिस्क का
आविष्कार IBM के वैज्ञानिक एलान शुगार्ट (Alan
Shugart) ने 1971 में किया।
Q.-5. मानव मस्तिष्क और
कम्प्यूटर में सबसे बड़ा अंतर यह है कि कम्प्यूटर की स्वयं की सोचने की क्षमता
नहीं होती।
Q.-6. होम थियेटर एक
पर्सनल कम्प्यूटर है जिसका प्रयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है। इसमें वीडियो
प्लेयर,
आडियो/वीडियो
रिकार्डर,
टेलीविजन गेम्स, इंटरनेट जैसी अनेक
सुविधाएं रहती हैं।
Q.-7. कम्प्यूटर
प्लेटफार्म का तात्पर्य कम्प्यूटर में प्रयुक्त आपरेटिंग सिस्टम से है जो अन्य
प्रोग्रामों के क्रियान्वयन के लिए आधार तैयार करता है। एक प्लेटफार्म में चलने
वाले प्रोग्राम सामान्यत: दूसरे प्लेटफार्म में नहीं चलते हैं।
Q.-8. अमेरिका के विंटेन
कर्फ (Vinten
Cerf) को
इंटरनेट का जन्मदाता (Father of the Internet) कहा जाता है।
Q.-9. नेटीकेट (Netiquette-Net+etiquette)
इंटरनेट प्रयोग के
समय किये जाने वाले अपेक्षित व्यवहारों और नियमों का समूह है।
Q.-10. इंटरनेट का संचालन
किसी संस्था या सरकार या प्रशासन के नियंत्रण से मुक्त है।
Q.-11. जीपीआरएस (GPRS-General
Pocket Radio Service) वायरलेस द्वारा मोबाइल फोन से इंटरनेट सुविधा के प्रयोग की तकनीक है।
Q.-12. हाइपर टेक्स्ट (Hyper
Text) एक
व्यवस्था है जिसके तहत टेक्स्ट, रेखाचित्र व
प्रोग्राम आदि को आपस में लिंक किया जा सकता है। इसका विकास टेड नेल्सन (Ted
Nelson) ने 1960 में किया।
Q.-13. WAP-Wireless
Application Protocol मोबाइल फोन द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान प्रयोग किये जाने वाले
नियमों का समूह है।
Q.-14. इंटरनेट फोन
कम्प्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग कर टेलीफोन कॉल स्थापित करने की प्रक्रिया है।
Q.-15. इंटरनेट तथा
कम्प्यूटर का प्रयोग कर किये गये अवैध कार्य, जैसे-सुरक्षित
फाइलों को देखना और नष्ट करना, वेब पेज में
परिवर्तन करना, क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करना, वायरस जारी करना
आदि साइबर (Cyber Crime) कहलाता है।
No comments:
Post a comment